सांझ संजोली क्लब आपके द्वारा किए गए अच्छे सामाजिक कार्यों को सभी के सामने लाता है, और उम्मीद करता है कि सभी लोग उसका पालन करें।
शहर के कुछ युवाओं ने शहर को खूबसूरत बनाने के लिए खाली मैदान का चुनाव कर वहां कई पेड़ लगाए, वहीं दूसरी ओर एक सामाजिक संस्था ने शहर के एक व्यस्तम मार्ग पर स्वयंसेवा करके पूरे हफ्ते दिन के व्यस्त समय पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में ट्रैफिक पुलिस की सहायता की। इसी तरह की हर एक अच्छी कोशिश की सांझ संजोली टीम सराहना करती है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि समाज आपकी इस कोशिश को जानें और उससे कुछ अच्छा सीखने का प्रयत्न करे। सांझ संजोली क्लब में आप को अपनी बात करने की या अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने की पूरी आजादी मिलती है। समाज से जुड़ी आपकी हर वो सीख जो समाज को सही राह दिखाने की ताकत रखती हो हम उसको जगह देंगे।
जीवन के हर एक पहलू को कवर करती आपकी मनपसंद पत्रिका सांझ संजोली की इस मुहीम में आप सभी का खुले दिल से स्वागत है। हम और आप ही मिलकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। हम सांझ संजोली मैगजीन में आपकी सेहत, ब्यूटी, लाइफस्टाइल, फैशन, फूड, फिल्म व मनोरंजन, बाजार में आने वाले नए उत्पादों व आपसे जुडे़ सभी विषयों को उठाने का प्रयत्न करेंगे। जल्द ही यह पत्रिका आपको अपने नजदीकी बुक स्टाॅल पर आसानी से उपलब्ध होगी। युवाओं से जुड़ी सांझ संजोली पत्रिका क्लब में आपका स्वागत है।
सांझ संजोली टीम से संपर्क करें