राम सेतु में अक्षय कुमार चले पानी के उपर, देखें वीडियो!

अक्षय कुमार स्टारर राम सेतु का दमदार ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में उनका चरित्र एक ऐतिहासिक खजाना होने का दावा करता है। कहानी रामायण में भगवान श्रीराम द्वारा बनाया गए राम सेतु के इर्द-गिर्द घूमती प्रतीत होती है। ट्रेलर कहानी का सार बताता है जहां दुष्ट पात्र राम सेतु को नष्ट करना चाहते हैं। अक्षय और उनकी टीम सेतु के अस्तित्व को साबित करने के लिए निकल पड़ते हैं।

जब अक्षय चले पानी पर

फिल्म की कहानी एक्शन-एडवेंचर से भरी हुई लगती है। आप ट्रेलर के अंत में अक्षय कुमार को पानी पर चलते हुए देख सकते हैं। फिल्म में सत्य देव, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा, नासिर, प्रवेश राणा, जेनिफर पिकिनाटो ने भी अहम किरदार निमाए हैं। राम सेतु में, अक्षय एक पुरातत्वविद् का किरदार निभा रहे हैं। राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और लाइका प्रोडक्शंस के साथ किया गया है।

सोशल मीडिया पर मिल रहा है भरपूर प्यार

फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। यूट्यूब में लोग इस ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं। कमेंट्स को देखकर तो यही लगता है कि फिल्म दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाने में कामियाब हो पाएगी। अब ये प्यार बॉक्स ऑफिस में क्या कमाल दिखाता है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

बॉक्स ऑफिस

गौरतलब है कि इस साल अक्षय की फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार नहीं मिला। जितना उनकी फिल्मों से उम्मीद की जाती है। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में कोई कमाल नहीं दिखा पाईं।

अब देखना ये है कि राम सेतु जोकि 25 अक्टूबर को अजय देवगन की थैंक गॉड के साथ रिलीज हो रही है, को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है। फिल्मों के न चलने पर उन्होंने कहा था कि फिल्में नहीं चल रही हैं, यह हमारी गलती है, यह मेरी गलती है। मुझे बदलाव करना है। मुझे समझना होगा कि दर्शक क्या चाहते हैं। मैं अपने बदलाव करना चाहता हूं। मुझे इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि मुझे किस तरह की फिल्में करनी चाहिए। किसी और को दोष नहीं देना है।