LatestTOP STORIESWomen's Health

क्या आप भी आईवीएफ उपचार IVF treatment के बारे में सोंच रही हैं? तो ये पढ़ना आपने लिए जरूरी है!

आईवीएफ उपचार करवाने से पहले आपके मन में हजारों सावाल आ सकते हैं। जोकि बिल्कुल गलत नहीं है। सवाल जैसे कि आईवीएफ (IVF) करवाना चाहिए कि नहीं, आईवीएफ से जुड़े क्या खतरे हैं, क्या आईवीएफ एक महंगा उपचार है, भारत में आईवीएफ (IVF in India) के लिए सबसे अच्छा सेंटर कौन सा है? वगैरह-वर्गरह इतने सारे सवालों का जवाब पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम उन लोगों से बात करें जिन्होंने संतान प्राप्ति के लिए आईवीएफ उपचार का रास्ता चुना, चलिए कुछ महिलाओं के विचार जानते हैं।

फैलोपियन ट्यूब में समस्या और आईवीएफ

मेरा नाम अर्चना है मै पिछले मैं 5 साल से बच्चे के लिए प्रयत्न कर रही थी। दरअसल मेरी फैलोपियन ट्यूब में समस्या थी। जिसकी वजह से मैं गर्भवती नहीं हो पा रही थी। फिर मैने आईवीएफ उपचार करवाने का रास्ता चुना। पहले मुझे डर लग रहा था, क्योंकि मैं पहले इससे परिचित नहीं थी लेकिन जानकारी के बाद मुझे कोई समस्या नहीं हुई। मदर्स लैप आईवीएफ की डॉ शोभा गुप्ता के साथ अपने पहले आईवीएफ प्रयास में गर्भवती हुई। आज मैं 12 सप्ताह की गर्भवती हूँ, भगवान का शुक्र है! हमें बेहद खुशी है कि हम डॉ. शोभा के मार्गदर्शन में फाइनली हमें ये खुशी मिलने वाली है। शुरूआत से जोड़ा जाए तो मेरी आईवीएफ प्रक्रिया कुल मिलाकर लगभग दो महीने तक चली।

पीसीओएस और आईवीएफ

मै और मेरे पति पिछले डेढ़ साल से संतान प्राप्ति के लिए कोशिश कर रहे थे। बाद में मुझे पता चला कि मुझे पीसीओएस की समस्या है। जिसका भी हमने बहुत इलाज करवाया। वो कहावत है न कि सपने जरूर सच होते हैं, मेरे लिए तो संतान प्राप्ति सपने की तरह थी। मुझे बच्चों के सपने आते थे। कई वर्षों के बांझपन और गर्भधारण की कोशिश के बाद हम पूरी तरह निराश हो गए थे। इसके बाद हम डॉ. शोभा गुप्ता से मदर्स लैप आईवीएफ में मिले। डॉ. शोभा ने हमें तब आशा दी जब हमने सारी आशा छोड़ दी थी।

हमने आईवीएफ का रास्ता चुना, मैं अभी 13 सप्ताह की गर्भवती हूं और सच पूछिए तो परिवार शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही हूं। हम अब तक का सबसे बड़ा उपहार पाने में हमारी मदद करने के लिए किए आईवीएफ तकनीक और अपनी डॉक्टर को दिल से शुक्रिया कहते हैं।

बढ़ती उम्र और आईवीएफ

मेरा नाम रचिता है और मैं नोएडा में ज्वाइंट फैमली के साथ रहती हूं। मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हूं। देर से शादी और फिर जॉब में प्रमोशन के चक्कर में हमने बच्चा करने में देर कर दी। जब बच्चा करने की सोची तो हम अपने लक्ष्य को पाने में असमर्थ हुए। मुझे आईवीएफ के बारे में जानकारी थी, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि मुझ इसका सहारा लेना पड़ेगा। वो तो शुक्र है इस तकनीक का कि मैं मां बन पाई वरना। निःसंतान रहना बहुत कठिन और हताश करने वाला अनुभव होता। लगभग 1 साल कोशिश करने के बाद और आयुर्वेद से कई उपचारों को करने के बाद कोई परिणाम नहीं मिलने पर हमने शांता आईवीएफ क्लिनिक का रूख किया।

जहां पर डॉ. अनुभा सिंह ने मुझे सबसे अच्छी सलाह देकर मुझे आईवीएफ के लिए तैयार किया। सच पूछिए तो मुझे विश्वास नहीं था कि मैं कभी गर्भवती हो सकती हूं। जैसे ही मैंने उनसे मिलना शुरू किया, मैंने अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करना शुरू कर दिया। आज मेरा बच्चा 2 साल का हो गया है। कभी-कभी सोचती हूं कि अगर आईवीएफ तकनीक न होती तो मेरी जैसी दूसरी महिलाओं की समस्या कितनी ज्यादा बढ़ जाती।

एंडोमेट्रियोसिस और आईवीएफ

मेरा नाम कविता झा है। मैं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित थी। मेरी शादी को 6 साल हो गए थे, फिरभी बच्चा नहीं हो रहा था। मेरे पति ने मेरा पूरा साथ दिया, लेकिन हम निराश हो गए थे। एंडोमेट्रियोसिस का इलाज और न जाने क्या-क्या कोशिशों के बाद भी बच्चा न होने से बहुत हताशा हो गई थी। फिर हमें शांता फर्टिलिटी सेंटर के बारे में पता चला। वहां हम डाक्टर अनुभा सिंह के संपर्क में आी। सभी जांचों और मेरी मेडिकल हिस्ट्री जानने के बाद उन्होंने आईवीएफ करवाने की सलाह दी।

हम डॉ. अनुभा सिंह की बहुमूल्य राय के लिए दिल से आभारी रहेंगे। आईवीएफ ने हमे वो खुशी दी जिसका हम 6 साल से इंतजार कर रहे थे। डॉ. अनुभा ने हमें उत्कृष्ट सलाह दी और मैंने सफलतापूर्वक गर्भधारण किया और वर्तमान में मैं एक बच्चे की मां हूं। मेरा पूरा परिवार इस तकनीक और मेरे डॉक्टर को दिल से दुआ देता है।

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

यह भी पढ़ेंः