स्कूली बच्चों में बैग बांटे गए, खिल उठे मासूम चेहरे
हमीरपुर उत्तर प्रदेश स्थित डॉ बी आर अम्बेडकर विद्यालय के बच्चों में खुशी का ठिकाना न रहा जब गणतंत्र दिवस के मौके पर नए स्कूल बैग उनको दिए गए। दरअसल स्कूली बच्चों में बैग पुराने व फट गए थे, जिसकी वजह से बच्चों को परेशानी हो रही थी। इसको देखते हुए बच्चों में नए स्कूल बैग बाटने की योजना बनाई गई और तय किया गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस योजना को अमल में लाया जाए।
डॉ बीआर अम्बेडकर विद्यालय, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश
गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ बीआर अम्बेडकर विद्यालय में जाकर बच्चों को बैग वितरण किया गया। इस मौके प्रभात त्रिपाठी, अनिल कुमार, नसरत अली सीडीओ कार्यालय, एडवोकेट इन्दल प्रसाद, व स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण कांत वर्मा के साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
वितरण के अंतरगत कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के 50 बच्चों को नए बैग वितरित किये गये, नए बैग पाते ही बच्चों के चहरे खिल उठे और वे सभी खुशी से झूम उठे। बच्चों ने बड़ी मासूमित से अपने प्रधानाचार्य व वहां मौजूद लोगों को शुक्रिया अदा किया।
नए बैग पाकर बच्चे हुए खुश
बच्चों में बैग बांटे जाने के बाद प्रभात त्रिपाठी ने सांझ संजोली पत्रिका से बात की। प्रभात त्रिपाठी ने कहा कि “बच्चों के चेहरों पर हंसी सभी को अच्छी लगती है। हम कई दिनों से स्कूली बच्चों के साथ समय बिताने की योजना बना रहे थे। बच्चों की कुछ सहायता करने के विचार से हमने बैग वितरित करने का निर्णय लिया। स्कूल के कई बच्चों के बैग दैनिक प्रयोग से फट गए थे। बच्चों के इस्तेमाल का ध्यान रखते हुए बैग वितरण का निर्णय हुआ।”

“गणतंत्र दिवस पास था, और बच्चों के साथ समय बिताने का इससे अच्छा दिन कौन सा हो सकता है। इसी सोंच को ध्यान रखते हुए हमने गणतंत्र दिवस के दिन का चुनाव किया। इस स्कूल के सभी छात्र मेधावी हैं। हमें इस बात से ज्यादा खुशी है कि बच्चे बैग पाकर बहुत खुश हुए। आखिर बच्चों की मासूम हंसी से बेहतर क्या हो सकता है। हम आगे भी ऐसी कोशिशों को जारी रखेंगे।”
यह भी पढ़ेंः
- बिना डॉक्टर से पूछे करते हैं पैरासिटामोल का प्रयोग तो हो जाएं सचेत!
- तम्बाकू का सेवन बना सकता है आपको बहुत बीमार!
- मुंह का कैंसर: जागरूकता को बनाएं ढाल