FashionGeneralLatest

इस तरह बनाएं सच्चे दोस्त, आपस में प्यार भी रहेगा अटूट!

हर कोई जीवन में सच्चे दोस्त चाहता है। सच्चे और पक्के दोस्त का मिलना इतना भी कठिन नहीं होता है, लेकिन उसके लिए आपको भी अपने दोस्त (friendship day) की सभी कसौटियों में खरा उतरना होता है। इस फ्रैंडशिप डे (friendship day) पर अपने दोस्त को दें भरोसे और घनिष्टता का गिफ्ट, इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी बातें जिनका आपको अपनी फ्रैंडशिप में बहुत ख्याल रखना चाहिए। कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रख कर आप आसानी से सच्चे दोस्त बना सकते हैं।

बातें जो बिल्कुन नहीं करनी चाहिए

1. आपको अपने दोस्त के बारे में दूसरे दोस्तों से गपशप करने से बचना चाहिए।
2. अपने दोस्त के एक्स ब्वाॅयफ्रैंड या गर्लफ्रैंड को कभी डेट न करें।
3. दोस्त के बारें में अपने मन में कुछ न रखें, कोशिश करें कि अपनी नाराजगी को भी व्यक्त करने में देर न करें।
4. अगर आपका दोस्त किसी चीज के बारे में बात नहीं करना चाहता है, तो उनकी निजता का सम्मान करें।
5. अपने दोस्त की पसंद का भी ख्याल रखें, हमेशा अपनी मर्जी उस पर न थोपें।
6. अपने दोस्त की पर्सनल डायरी या ब्लाॅग को पढ़ने से पहले इजाजत लेना कभी न भूलें।
7. अपने दोस्तों के साथ कुटिलता या चालाकी बिल्कुन न करें।
8. ऐसे वादे न करें जिन्हें आप नहीं रख सकते।
9. दोस्त की कमियों का दूसरों के सामने मजाक न बनाएं।
10. दोस्ती के बारे में हर फैसला आपसी सहमति से ही करने का प्रयास करें।

11. अपने दोस्त से झूठ कभी मत बोलें, उसके फायदे के लिए भी झूठ बोलना कभी हितकर नहीं हो सकता। इसका ध्यान रखें कि एक बार भरोसा टूटने के बाद दोबारा बनना मुश्किल होता है।

सच्ची दोस्ती के लिए इन बातों का ध्यान रखें

1. अगर आपको दोस्त आपको कोई राज बताता है तो उसे सबके सामने जाहिर करने से बचें।
2. अपने दोस्त के मन की बात जानने का प्रयास करें।
3. अपने सच्चे दोस्त की पसंद का सम्मान करें।
4. अपने फैंड को सही सुझाव देने में बिल्कुल भी देर न करें, सही रास्ता दिखाना सच्ची दोस्ती का नियम होता है।
5. इस बात का ध्यान रखें कि किसी समस्या को बनने से पहले उन मुद्दों पर चर्चा करें।
6. दोस्त की बुरी लत से उसको बचाने का भरपूर प्रयास करें।
7. अगर आपने अपने दोस्त से उधार लिया है तो बिना देर किए उसे वापस जरूर कर दें।
8. हमेशा ईमानदार और सच्ची सलाह दें।
9. अधिक व्यस्त होनें पर भी अपने दोस्त का हाल-चाल लेना कभी न भूलें।
10. सच्चे दोस्त की कीमत कभी न भूलें, उसका अच्छे से ख्याल रखें।

सांझ संजोली पत्रिका से जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: