पेशाब की नली में घाव के लक्षण और उनसे कैसे बचें
पेशाब की नली में घाव का बड़ा कारण अधिकतर बाहरी होता है। जैसे कि आघात (जैसे शरीर को तेज झटका), गोली या छुरे का घाव आदि। मूत्राशय को चोट की मात्रा इस पर भी निर्भर करती है, कि चोट के समय मूत्राशय कितना भरा हुआ था। सच्चाई ये भी है कि किसी आघात के कारण मूत्राशय में चोट लगना बहुत आम नहीं है।
दरअसल मूत्राशय श्रोणि की हड्डियों के भीतर स्थित होता है। जोकि इसे बाहरी खतरों से बचाता है। चोट तब लग सकती है जब श्रोणि में इतनी जोर से चोट लगे कि हड्डियां टूट जाएं। इस मामले में, हड्डी के टुकड़े मूत्राशय की दीवार में छेद कर सकते हैं। अगर आंकड़ों की मानें तो 10 में से 1 से कम पेल्विक फ्रैक्चर मूत्राशय की चोट का कारण बनते हैं।
पेशाब की नली में घाव या चोट के अन्य कारण
श्रोणि या कमर की कोई बड़ी सर्जरी
मूत्रमार्ग में कट, खरोंच और अन्य चोटें
जब किसी वजह से अंडकोश के पीछे के क्षेत्र को चोट लगे
मोटर वाहन दुर्घटना के दौरान मूत्राशय भरा हुआ है और आपने सीट बेल्ट पहनी है तो आपका मूत्राशय घायल हो सकता है
पेशाब की नली में घाव या चोट के लक्षण
कुछ सामान्य लक्षण हैं जो पेशाब की नली में घाव या चोट की तरफ इशारा करते हैं, ऐसे लक्षण दिखने पर आपको बिना देर डाॅक्टर के पास जांच के लिए जाना चाहिए जैसे किः
पेट के निचले हिस्से में दर्द
चोट के स्थान पर नील पड़ना
पेशाब में खून आना
खूनी मूत्रमार्ग निर्वहन
पेशाब करने में कठिनाई या मूत्राशय को खाली करने में असमर्थता
मूत्र का रिसाव
मूत्र त्याग करने में दर्द
पेडू में दर्द
छोटी, कमजोर मूत्र धारा
पेट फूलना
लगातार बुखार का बने रहना
कैसे बचें
कुछ सुरक्षा उपायों का पालन करके आप घाव या बाहरी चोट से बच सकते हैं, जैसे किः मूत्रमार्ग में वस्तुएँ न डालें, ये घातक हो सकता है। काम और खेल के दौरान सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें। पेषाब को ज्यादा देर तक रोकें नहीं। किसी भी प्रकार की घाव या चोट का षक होने पर बिना देर किए डाॅक्टर से जांच करवाएं।