इस तरह तैयार हों करवा चौथ Karwa Chauth 2022 पर, दिखेंगी सबसे खूबसूरत!
महिलाओं का खास त्योहार करवाचौथ Karwa Chauth 2022 आने में थोड़ा ही समय बाकी बचा है। इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है। हर महिला इस त्योहार पर साज श्रंगार करके सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए प्लानिंग काफी समय पहले से शुरू हो जाती है। लेकिन ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या आउटफिट को लेकर आती है। आमतौर पर करवाचौथ के मौके पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल वियर पहनना पसंद करती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल वियर को लेकर भी ये असमंजस रहता है कि आखिर ऐसा क्या पहना जाए, जो सबसे अलग नजर आए। अगर आपके दिमाग में भी ऐसा कोई कन्फ्यूजन है तो परेशान मत होइए। यहां आपके लिए ढेरों आइडियाज मौजूद हैं।
कांजीवरम साड़ी
अगर आपका बजट अच्छा है और आप कुछ ब्राइट पहनना चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी इस बार ट्राय कर सकती हैं। इसके शानदार रंगों का मेल लोगों का आकर्षण बनता है। इसे पहनने के बाद हर कोई आपसे इसके बारे में पूछने के लिए मजबूर हो जाएगा। आप चाहें तो इसके साथ बालों में गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: गर्भावस्था में करवाचौथ का व्रत! जरूर जान लें ये नियम
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी का चलन एक बार फिर से वापस लौट आया है। इन दिनों बनारसी साड़ी ही नहीं, बल्कि सूट, लहंगा, गाउन, दुपट्टे भी ट्रेंड में हैं। इनमें से आप कुछ भी ट्राय कर सकती हैं। बनारसी साड़ी या इस कपड़े की बनी ड्रेस अपने आप में एक रॉयल लुक देती है। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

जॉर्जेट साड़ी
अगर हैवी पहनकर बोर हो चुके हैं और कुछ हल्का फुल्का पहनना चाहती हैं तो आप जाॅर्जेट की साड़ी पहन सकती हैं। जॉर्जेट के कपड़े में मोतियों का काम बेहद आकर्षक लगता है। करवाचौथ Karwa Chauth 2022 के हिसाब से आप इसमें मरून, लाल या गुलाबी रंग चुन सकती हैं।
एम्ब्रॉयड्री साड़ी
एम्ब्रॉयड्री साड़ी एवरग्रीन होती है। इस बार आप नेट, सिल्क और जाॅर्जट की लाल या गुलाबी, मेजेंटा और नारंगी रंग की एम्ब्रॉयड्री साड़ी को भी अपना आउफिट बना सकती हैं। अगर इस साड़ी में बाॅर्डर भी साथ में होगा तो और भी खूबसूरत नजर आएगी। इसके साथ हैवी ईयररिंग्स और मांगटीका भी लगाएं। ये साड़ी देखने में तो हैवी नजर आएगी, लेकिन पहनने में ज्यादा भारी नहीं होगी।
शरारा सूट
अगर आप साड़ी या लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार शरारा सूट ट्राय कर सकती हैं। शरारा सूट में एक से एक हैवी डिजायन आपको बाजार में मिल जाएंगे। इसे पहनते समय मैचिंग का मांग टीका और हैवी ईयररिंग पहनें। लुक में चार चांद लग जाएंगे।
प्लाजो सूट
प्लाजो सूट भी आजकल काफी ट्रेंड में है। लेकिन प्लाजो भी कई तरह के बाजार में मौजूद हैं। करवाचौथ Karwa Chauth 2022 पर आप इस बार मरून या रेड प्लाजो सूट गोल्डन वर्क के साथ खरीद कर पहन सकती हैं।
अनारकली सूट
अनारकली सूट का फैशन भी इस समय काफी चल रहा है। बाजार में इसके अलग अलग तमाम पैटर्न आपको मिल जाएंगे। आप चाहें तो गाउन की डिजायन वाला अनारकली सूट बाजार से खरीद सकती हैं।
पीच लहंगा
अगर आप लहंगा पहनना चाहती हैं और लाल, मरून आदि रंगों से बोर हो गई हैं तो इस बार पीच कलर का लहंगा ट्राय करें। इसका दुपट्टा बाॅर्डर वाला हो व बीच बीच में वर्क किया गया हो। ये देखने में काफी आकर्षक लगेगा।
पिंक और गोल्डन
आमतौर पर गुलाबी रंग महिलाओं का फेवरेट माना जाता है। इस बार आप पिंक और गोल्डन के कॉम्बिनेशन को ट्राय कर सकती हैं।
शिमर वाला लहंगा
अगर आप कुछ अलग लहंगा पहनना चाहती हैं तो एम्ब्रॉयड्री की बजाय शिमर वाला लहंगा ट्राय कर सकती हैं। ये इस मौके पर एकदम हटकर नजर आएगा और लोग तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके साथ लहंगे के रंग से मैच करती हुई ज्वेलरी पहनिए तो बहुत आकर्षक नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें:
- सनबर्न से कैसे बचें बताया दिल्ली मशहूर स्किन स्पेशलिस्ट ने!सनस्क्रीन और कपड़ों से उचित सुरक्षा के बिना ज्यादा धूप लगने पर आपकी त्वचा जल सकती है। चुभने वाली त्वचा को ठीक करने और शांत करने में मदद करने के लिए, जैसे ही आप इसे नोटिस करते हैं, सनबर्न का इलाज शुरू करना महत्वपूर्ण है। असुविधा से छुटकारा पाने में मदद के लिए आप कॉस्मेटिक
- घमौरियों से मिल जाएगा छुटकारा माने “मशहूर स्किन एक्सपर्ट” के ये सुझावदिल्ली की मशहूर स्किन एक्सपर्ट व कॉस्मेटिक स्किन क्लीनिक, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली की डायरेक्टर डॉक्टर करूणा मल्होत्रा ने बताया घमौरियों से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए जानते हैं अधिकतर मामलों में गर्मियों में होने वाली घमौरियां कुछ दिनों में ठीक हो जाती हैं। अगर आपकी घमौरियां कुछ दिनों के भीतर दूर नहीं
- आईपीएल 2023 में सलमान खान मचाएंगे धमाल!किसी का भाई किसी की जान को प्रमोट करेंगे सलमान खान खबर आ रही है कि आईपीएल 2023 स्टार स्पोर्टस के एक शो में सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। जैसा कि इन दिनों फिल्मों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने का चलन